गौतमबुद्धनगर दिनांक 06/11/2023 को समय करीब सुबह 9ः00 बजे थाना जारचा पर सूचना प्राप्त हुई कि प्यावली नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, शव के पास एक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल भी पड़ी है। उपरोक्त सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा बुलेट मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर से मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान आशुतोष चौहान पुत्र रविंद्र चौहान निवासी धूम मानिकपुर, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। उक्त संबंध में मृतक की पत्नी द्वारा दिनांक 7/8/.11.2023 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत कराई गई।
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 08/11/2023 को थाना जारचा पर वादिया मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 209/ 2023 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना जारचा की तीन टीमें लगाई गई थी, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज 07 घंटे के अंदर घटना में शामिल 04 अभियुक्तों 1.राहुल पुत्र रविंद्र चौहान 2.दीपक उर्फ विपिन पुत्र राजेंद्र सिंह 3.सुमित उर्फ बंटी 4.निशु पुत्र रामवीर को रानौली गेट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक का मोबाइल फोन आदि बरामद हुए है।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से घटना में मृतक के छोटे भाई राहुल व उसके तीन साथियों का शामिल होना पाया गया जिन्हे गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर मृतक के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई मृतक आशुतोष प्रतिदिन घर पर शराब पीकर आता था दिनांक 5/11/2023 को भी शाम को 6ः00 बजे शराब पीकर आया था और मारपीट कर उसे व उसकी माँ मीना देवी को घर से बाहर निकाल दिया था। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर राहुल ने अपने तीन दोस्तों दीपक, बंटी व निशु को फोन कर बुलाया तथा अपने भाई को मारने की योजना बनाई तथा बाइपास दादरी के पास कच्ची कॉलोनी में ले जाकर पहले अपने दोस्तों के साथ अपने भाई को शराब पिलवाई उसके बाद गमछे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी तथा अपने भाई के शव को उसी की मोटरसाइकिल पर रखकर साक्ष्य छिपाने के आशय से मोटरसाइकिल सहित प्यावली नहर में फेंक दिया।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राहुल पुत्र रविंद्र चौहान निवासी धूम मानिकपुर बोर्ड बस्ती, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष।
2.दीपक उर्फ विपिन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी धूम मानिकपुर भूड बस्ती, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष।
3.सुमित उर्फ बंटी निवासी बृजमोहन निवासी बिसाडा, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 28 वर्ष।
4.निशु पुत्र रामवीर निवासी धूमखेड़ा थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष।
More Stories
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंदिर मे चोरी करने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार।
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।