ग्रेटर नोएडा एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती (एडवोकेट): एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में AOA के होने वाले वार्षिक (2023) चुनाव संपन्न हुए। एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रदीप भारती (एडवोकेट) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया तथा सचिव पद पर पृथ्वीपाल सिंह को निर्विरोध चुना गया व उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह को निर्विरोध चुना गया व संयुक्त सचिव पर अवनीश कुमार को निर्विरोध चुना गया कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर गुलशन श्रीवास्तव को निर्विरोध चुना गया, सदस्य पद पर अमरीश कुमार व श्रीमती एम वी पूर्णिमानाथ व डॉक्टर हिमानी बंसल व श्रीमती शीतल व मुकेश भार्गव को भी निर्विरोध चुना गयाl



More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।