ग्रेटर नोएडा एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती (एडवोकेट): एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में AOA के होने वाले वार्षिक (2023) चुनाव संपन्न हुए। एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रदीप भारती (एडवोकेट) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया तथा सचिव पद पर पृथ्वीपाल सिंह को निर्विरोध चुना गया व उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह को निर्विरोध चुना गया व संयुक्त सचिव पर अवनीश कुमार को निर्विरोध चुना गया कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर गुलशन श्रीवास्तव को निर्विरोध चुना गया, सदस्य पद पर अमरीश कुमार व श्रीमती एम वी पूर्णिमानाथ व डॉक्टर हिमानी बंसल व श्रीमती शीतल व मुकेश भार्गव को भी निर्विरोध चुना गयाl
More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो सोसाइटी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना।
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।