NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर जनपद न्यायाधीश द्वारा राजकीय वृद्धाश्रम,दनकौर का किया गया निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना द्वारा आज राजकीय वृद्धाश्रम, दनकौर का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला जज द्वारा वृद्धजनों को कम्बल आदि वितरित किये गये। निरीक्षण के दौरान राजकीय वृद्धाश्रम में पायी गयी खामियों को दुरुरत करने के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में वृद्धजनों को पेंशन, आधार कार्ड आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। निरीक्षण के दौरान अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर, ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के साथ शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, वृद्धाश्रम का स्टाफ व अन्य उपस्थित हुये।

About Author