ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वाणिज्यिक निवेशकों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। एक साथ 5 वाणिज्यिक भूखंडों के रिजर्व प्राइस से अधिक दरों पर आवंटन से इस बात की पुष्टि होती है। वाणिज्यिक भूखंडों की योजना के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पांच भूखंडों के एवज में रिजर्व प्राइस से 207 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन बिड होने से लगभग 253 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इन भूखंडों पर होटल, मॉल, शोरूम, बैंकों की शाखाएं आदि बन सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वाणिज्यिक विभाग की तरफ से बीते 10 नवंबर को 4 एफएआर वाले काॅमर्शियल भूखंडों की स्कीम निकाली थी। पंजीकरण की आखिरी तिथि 01 दिसंबर थी और डाॅक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर थी। प्राधिकरण की इस योजना के 5 भूखंडों के लिए सोमवार को बिड हुई। ये पांचों भूखंड सेक्टर अल्फा टू में स्थित हैं। इनमें से सी-2, अल्फा टू का एरिया 11,500 वर्ग मीटर का है। इस भूखंड की रिजर्व प्राइस से कीमत लगभग 109 करोड़ रुपये थी। यह भूखंड लगभग 115 करोड़ रुपये में बिका। शेष चारों भूखंड (एसएलसी-3/1, एसएलसी -3/2, एसएलसी-3/3 और एसएलसी-3/4) 2580-2580 वर्ग मीटर के हैं। इनकी रिजर्व प्राइस के हिसाब से प्रत्येक भूखंड की कीमत 35.28 करोड़ रखी गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ये भूखंड रिजर्व प्राइस से औसतन 40 फीसदी अधिक दर पर बिके हैं। इन चारों में से एक भूखंड 35.98 करोड़, दूसरा 33.28 करोड़, तीसरा 34.26 करोड़ और चैथा भूखंड 34.02 करोड़ रुपये में बिका। इस तरह इन पांच भूखंडों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 46 करोड़ रुपये अधिक प्राप्त हुए हैं। इन भूखंडों पर काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स बनने से आसपास के लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने की जरूरत भी पूरी हो सकेगी।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।