जिला गौतम बुद्ध नगर महिला मोर्चा द्वारा दादरी विधानसभा में नारी शक्ति वंदन स्कूटी रैली का भव्य आयोजन किया जिसकी जिला संयोजिका पूनम सिंह सिसोदिया के द्वारा कराया गया
जिसमें विधानसभा संयोजिका संगीता रावल व जिला सहसंयोजीका साधना सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहीं है जिसमें मुख्य अतिथि दादरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित द्वारा फीता काटकर रैली को रवाना किया गया मोदी के आह्वान पर महिला शक्ति ने आज स्कूटी की रैली का आयोजन किया जिसमैं जिले की महिला शक्ति ने अपना दम दिखाया इस स्कूटी रैली व में जिला गौतम नगर की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर व अपर्णा सिंह रजनी कटियार , प्रीति बघेल, सीमा, रानू प्रीति ,बॉबी देवी ,अंजना त्यागी, संगीता तिवारी ,ममता तिवारी, अंशु चक्रवर्ती,उषा वस्त , शांति सिंह ,सविता गुर्जर, कीसा श्रीवास्तव
,सरोज अरोड़ा , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल मंडल महामंत्री विशाल भारद्वाज दादरी नगर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।



More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।