ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बृहस्पतिवार को औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक थ्री का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों एसीईओ ने सड़कें, सीवर, नाली, पानी की सप्लाई आदि सुविधाओं को देखा। टूटी सड़कें और नालियों को रिपेयर कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने संबंधित वरिष्ठ प्रबंधकों को सेक्टर के उद्यमियों से मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने को कहा है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा और वरिष्ठ प्रबंधक अनुज आनंद आदि मौजूद रहे। एसीईओ ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को अन्य औद्योगिक सेक्टरों के उद्यमियों से भी संपर्क कर उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।



More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।