भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अन्तर्गत, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में नव वर्ष उत्सव उमंग 2081 का शुभारंभ अध्यक्ष नरेश गुप्ता द्वारा नारियल फोड़कर बड़े ही धूमधाम से किया गया ।
बीना अरोरा ने बताया पहले दिन इंद्रधनुष प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया जिसमे दृष्टि (प्रथम स्थान ) आफिया (दितीय स्थान ) व शानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में आरती (प्रथम स्थान) प्रीति (दितीय स्थान) व मानशी (तृतीय स्थान) पर रही ।
बच्चो द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, विवेक कुमार ,सौरभ बंसल, मुकुल गोयल , विवेक अरोड़ा ,संजीव सालवान , राजवीर सिंह, बीरपाल, दुर्गेश्वरी , गुड्डी तोमर, संगीता सक्सेना, बीना अरोरा , विनीता शर्मा, ज्योति सिंह, रीना गुप्ता, कांतिपाल, नेहा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,करीब 6,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।