November 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने दुपहियां वाहन चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 30.04.2024 को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बुद्ध बाजार के पास, सै0-50 नोएडा से एक दुपहियां वाहन चोर बन्टी पुत्र सुमित को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे/निशादेही से मु0अ0सं0 0173/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सै0-49, नोएडा व मु0अ0सं0 0169/2024 धारा 379/411 भादवि0 थाना सै0-113, नोएडा से सम्बन्धित चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।अभियुक्त का विवरणःबन्टी पुत्र सुमित निवासी नाकोठी, जिला बेगुसराय (बिहार) वर्तमान पता बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा उम्र करीब 18 वर्ष।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें