
नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 03.09.2024 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पुस्ता कट के नीचे वाली सर्विस रोड़ से 02 अभियुक्त 1.कुलदीप चौहान पुत्र राजभान सिंह 2.सूरज कुमार उर्फ करन पुत्र रवि कुमार व महिला अभियुक्ता काजल पत्नी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, घटना में प्रयुक्त एक आटो नं0 यूपी 16 ई.टी 0351 तथा 25,000 रुपये नगद बरामद हुए है।
अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो ही नशे के आदी है, अभियुक्ता काजल ने 03 वर्ष पहले अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ करन पुत्र रवि कुमार से प्रेम विवाह किया था। अभियुक्ता मँहगी शराब के नशे की शौकीन है। पत्नी को नशा कराने व शौक पूरे करने के लिये पैसो की जरूरत हेतु अभियुक्त सूरज ने चोरी करना शुरू कर दिया। सूरज पर पूर्व से अनेक मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त सूरज पिछले करीब 01 वर्ष से अपनी पत्नी काजल व दोस्त कुलदीप चौहान पुत्र राजभान सिंह के साथ मिलकर चोरियां कर रहा है। कुलदीप चौहान एक ऑटो का मालिक है, जो दिन में ऑटो चलता है व रात को अपने दोस्त सूरज व उसकी पत्नी काजल के साथ मिलकर चोरी करता है। चोरी करने के दौरान सूरज हर समय अपनी पत्नी काजल को साथ रखता है और पुलिस व जनता को भ्रमित करने के लिए काजल स्वयं इस ऑटो में अभियुक्त सूरज व कुलदीप चौहान के साथ अपराध के सफल प्रयोजन हेतु यात्रा करती है। अभियुक्ता श्रीमती काजल चोरी के पैसे व माल अपने पास जमा करती है व बाद में हिस्से का बटवारा करके देती है। ये लोग 01 मजबूत सब्बल(लोहे की रोड़) रखते है जिसको ताले मे फंसाकर ताला तोड़ देते है व शटर मे फंसाकर शटर मोड देते है। दुकान या घर के अन्दर से रूपये, गहने, मोबाइल, कीमती सामान चोरी कर लेते है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23.08.24 को ठेका देशी शराब डूब क्षेत्र सै0-135 के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे गल्ले में से रुपये चोरी कर लिये थे जिसके संबंध में थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 305/331(4) बी.एन.एस पंजीकृत है। दिनांक 08.04.24 को चौहान बीज भण्डार ग्राम ग्राम नंगली वाजिदपुर सेक्टर-135 का ताला व शटर तोड़कर रुपये व अन्य समान चोरी कर लिया था जिसके संबंध में थाना एक्सप्रेस-वे मु0अ0सं0 132/2024 धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत है। दिनांक 26.08.24 को ठेका कस्बा सूरजपुर में शटर तोड़कर चोरी की थी। जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 492/24 धारा 305 बी.एन.एस पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.कुलदीप चौहान पुत्र राजभान सिंह निवासी ग्राम गोकुलपुर, थाना लोहरीकला, जिला एटा वर्तमान पता तिगरी बुजुर्ग चिपयाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 29 वर्ष।
2.सूरज कुमार उर्फ करन पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम रजलामई थाना घटियाघाट जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता तिगरी बुजुर्ग चिपयाना, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष।
3.काजल पत्नी सूरज कुमार निवासी ग्राम रजलामई थाना घटियाघाट जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता तिगरी बुजुर्ग चिपयाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।