
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 14-10-2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये नैनीताल बैंक से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की धोखाधडी वाले गैंग का एक शातिर अभियुक्त कुलदीप पुत्र गजेन्द्र सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
वादी द्वारा दिनांक 10/07/2024 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि नैनीताल बैंक के सर्वर को एक्सेस करके बैंक के RTGS (Service branch Noida) के पूल एकाउण्ट से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की विभिन्न बैंक खातो मे ट्रांसफर करके धोखाधडी की गयी है। विवेचना के क्रम में एक लाभार्थी खाताधारक को दिनांक 08/08/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी क्रम मे घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त कुलदीप कुमार को दिनांक 14/10/2024 को नोएडा से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी थी। अभियुक्त द्वारा उक्त अभियोग में प्राप्त किए गए 01 करोड़ 97 लाख रुपये में से 1 लाख 52 हजार रुपये घटना में शामिल अन्य लोगो को दिए गए थे तथा स्वयं 05 लाख रुपये प्राप्त किए गए थे।
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा नैनीताल बैंक से सम्बन्धित धोखाधडी की धनराशि को अन्य बैंक खातों में लेकर धोखाधडी की धनराशि को निकाल कर अन्य सहअभियुक्तो तक पहुंचाया गया। उक्त घटना को कारित करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराये गये थे, घटना में शामिल अन्य लोगो की तलाश की जी रही है। अभियोग में अब तक 04 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करायी जा चुकी है। शेष अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्त का विवरणः
कुलदीप पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी पाण्डव नगर, थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 39 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।