NCR Live News

Latest News updates

राजपूताना राइफल्स सेंटर में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का हुआ भव्य स्वागत, दीपक पुनिया भी रहे मौजूद।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा जब दिल्ली स्थित अपने राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। नीरज चोपड़ा के साथ ही कुश्ती के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले दीपक पुनिया भी मौजूद रहे।
नीरज चोपड़ा को सेना के खुली जीप में बैठाकर राज रिफ सेंटर लाया गया।दीपक पुनिया और नीरज चोपड़ा दोनों, राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट में सूबेदार पद पर पोस्टेड हैं।दोनों का स्वागत दिल्ली कैंड में बैंड बजाकर किया गया। देश का नाम रोशन करने वाले दोनों सितारों को खास ट्रीटमेंट दी गई।
राजपूताना राइफल्स के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। नीरज चोपड़ा को रेजीमेंट की ओर से जहां 4.55 लाख रुपये का चेक दिया गया, वहीं नीरज चोपड़ा को 6 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। खुद केजेएस ढिल्लों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इससे पहले गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मिले थे और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने नीरज के ऐतिहासिक शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी थी। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में इतिहास रचा है।
मेडल से चूक गए थे दीपक पुनिया
एथेलेटिक्स में भारत को नीरज चोपड़ा ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे हैं, जिन्हें स्वर्ण पदक मिला है. वहीं दीपक पुनिया मैच में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के हाथों 2-4 से हार गए थे।एक समय दीपक 2-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी के 10 सेकंड में माइलेस नज्म ने बढ़ ले ली थी और वे मेडल से चूक गए थे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें