NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के चक्रसेनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में भारी पुलिस बल को किया गया तैनात।

ग्रेटर नोएडा के चक्रसेनपुर गांव में एक युवक की दिनदहाड़े आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से पहले ही हत्या की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी मृतक के परिजनों में आक्रोश है और उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह सबको पुलिस के हवाले नहीं करेंगे जिसके चलते गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।


ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के चक्रसेनपुर गांव के पास कार में सवार अमित की उस समय हत्या कर दी जब अमित किसी काम से सिकंदराबाद की तरफ से वापस अपने गांव चक्रसेनपुर लौट रहा था जैसे ही अमित अपनी शिफ्ट कार से चक्रसेनपुर गांव के पास पहुंचा तभी आधा दर्जन बदमाशों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाकर अमित को मौत के घाट उतार दिया पीड़ितों का कहना है पुरानी रंजिश के चलते अमित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है पीड़ितों का कहना है कि बदमाश मोटरसाइकिल और गाड़ियों से आए थे और हत्या की वारदात को अंजाम देकर वापस फरार हो गए सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए जैसे ही अमित की हत्या की सूचना पुलिस को लगी पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों के गुस्से के सामने पुलिस कुछ ना कर सकी और भारी पुलिस बल को गांव में पीएससी के साथ तैनात किया गया लेकिन उसके बावजूद भी मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह अमित के शव को पुलिस के हवाले तब करेंगे जब आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


मृतक अमित के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने बीते दिनों पुलिस से भी की थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई स्थित कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते आरोपियों ने दिनदहाड़े अमित की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए फिलहाल भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है ताकि गांव में कोई विवाद ना हो सके।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें