राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के संबंध में की गई गहन चर्चा। जनपद के नागरिकों को सुलभ एवं शीघ्रता के साथ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का सुलह एवं समझौते के आधार पर निस्तारण संभव कराए जा सके। इसी क्रम में आज माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तार परक रूप से चर्चा की गई तथा पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एवं इस अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करते हुए जन सामान्य को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों द्वारा तैयारियां सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले संभावित वादों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र, डीसीपी ट्रैफिक गणेश साह तथा अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।