February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने को केंद्र से मिली मंजूरी।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली गई है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

बल्लभगढ़ से जेवर तक 31 किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा जिसमें 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और 7 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा। एनएचएआई ने हरियाणा के हिस्से की जमीन खरीदने की सहमति दे दी है जबकि उत्तर प्रदेश अपने हिस्से की जमीन खरीदकर देगा।
हरियाणा के बल्लभगढ़ से जेवर तक बनने वाले इस 31 किलोमीटर हाईवे का खर्च दोनों राज्यों की सरकार आधा-आधा वहन करेंगी। इससे पहले जिस राज्य में जितनी जमीन आती है, वहां की सरकार को उतना खर्च वहन करने का प्रस्ताव था, लेकिन हरियाणा सरकार इससे सहमत नहीं थी। हरियाणा क्षेत्र में 24 किमी और उत्तर प्रदेश में 7 किमी का क्षेत्र है। हरियाणा सरकार का कहना था कि जेवर में एयरपोर्ट बनने के कारण एक्सप्रेसवे का अधिक लाभ उत्तर प्रदेश सरकार को होगा। इस कारण हरियाणा सरकार ने इस पर सहमति नहीं जताई थी। अब सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार एक्सप्रेसवे के आधे-आधे खर्च के लिए तैयार हैं।इससे जेवर और दिल्ली एयरपोर्ट एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। दोनों एयरपोर्ट की दूरी करीब 123 किलोमीटर है। यह दूरी 55 मिनट में पूरी होगी। यानी दोनों एयरपोर्ट को एक दूसरे से जोड़ने का एक और विकल्प तैयार होगा। इससे दोनों एयरपोर्ट की आवाजाही आसानी से हो सकेगी।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें