दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली गई है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
बल्लभगढ़ से जेवर तक 31 किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा जिसमें 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और 7 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा। एनएचएआई ने हरियाणा के हिस्से की जमीन खरीदने की सहमति दे दी है जबकि उत्तर प्रदेश अपने हिस्से की जमीन खरीदकर देगा।
हरियाणा के बल्लभगढ़ से जेवर तक बनने वाले इस 31 किलोमीटर हाईवे का खर्च दोनों राज्यों की सरकार आधा-आधा वहन करेंगी। इससे पहले जिस राज्य में जितनी जमीन आती है, वहां की सरकार को उतना खर्च वहन करने का प्रस्ताव था, लेकिन हरियाणा सरकार इससे सहमत नहीं थी। हरियाणा क्षेत्र में 24 किमी और उत्तर प्रदेश में 7 किमी का क्षेत्र है। हरियाणा सरकार का कहना था कि जेवर में एयरपोर्ट बनने के कारण एक्सप्रेसवे का अधिक लाभ उत्तर प्रदेश सरकार को होगा। इस कारण हरियाणा सरकार ने इस पर सहमति नहीं जताई थी। अब सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार एक्सप्रेसवे के आधे-आधे खर्च के लिए तैयार हैं।इससे जेवर और दिल्ली एयरपोर्ट एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। दोनों एयरपोर्ट की दूरी करीब 123 किलोमीटर है। यह दूरी 55 मिनट में पूरी होगी। यानी दोनों एयरपोर्ट को एक दूसरे से जोड़ने का एक और विकल्प तैयार होगा। इससे दोनों एयरपोर्ट की आवाजाही आसानी से हो सकेगी।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।