February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ की हुई यमुना प्राधिकरण में मासिक बैठक।

किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज 10 सितम्बर 2021 को किसान एकता संघ की मासिक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण में हुई जिसमें प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी एसीईओ रविंद्र सिंह ओएसडी सदानंद ओएसडी मेहराम सिंह जीएम प्रोजेक्ट के के सिंह तहसीलदार जीत सिह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि प्राधिकरण के सीईओ महोदय से अतिरिक्त मुआवजे सहित सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें अतिरिक्त मुआवजा के संबंध में उन्होंने बताया की सुप्रीम कोर्ट मैं 13 सितम्बर को सुनवाई है किसानों का मजबूती से पक्ष रखा जा रहा है जल्द कोर्ट से फैसला होने की उम्मीद है 7 प्रतिशत आबादी के भूखंड लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है पहले चरण में 18 गांवो पर काम चल रहा है जल्द अखबार में प्रकाशन होने जा रहा था लीज बैक वाले पहले चरण मैं पूर्व में पेंडिग केसो को निपटाया जा रहा है मूल प्रति कर और एसआईटी के संबंध में जिलाधिकारी से मीटिंग प्रस्तावित की गई है 33 साला का लाभ देने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है इंटरचेंज से संबंधित किसानों का मामला जिला कोर्ट में लंबित है प्राधिकरण की बाईपास रोड से बिजली घर को जोड़ने वाली रोड को पीडब्ल्यूडी या नगर पंचायत को सूचित किया जाएगा जल्द प्राधिकरण के अंतर्गत सभी गांवों को स्मार्ट स्मार्ट विलेज के तहत डिवेलप किया जा रहा है किसान एकता संघ की लाइब्रेरी की मांग को भी उन्होंने पहले चरण में 4 गांवो में जगनपुर रीलका सलारपुर मूंजखेड़ा लाइब्रेरी बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है जल्द गांवो में लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ग्राम विकास से संबंधित निर्माण कार्य कई गांवों में पहले चरण मे निर्माण कार्य चल रहा है इस मौके पर गीता भाटी राजेंद्र नागर डा विकास प्रधान बेगराज नागर लौकेश भाटी कृष्ण नागर प्रताप नागर जगदीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें