ग्रेटर नोएडा। कूड़े का उचित तरीके से निस्तारण न करने पर ग्रेटर नोएडा की तीन कंपनियों पर 1.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें हायर अप्लांसेज, सैमक्वांग इंडिया व सेकिसुई डीएलजेएम शामिल हैं। प्राधिकरण की टीम ने चेतावनी दी है कि अगर कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो जुर्माने की रकम दोगुनी कर दी जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव (जन स्वास्थ्य) के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक प्रबंधक वैभव नागर के नेतृत्व में टीम ने आईआईटीजीएनएल स्थित हायर कंपनी, ईकोटेक वन एक्सटेंशन स्थित सेकिसुई डीजेएलएम व इकोटेक 10 स्थित सैमक्वांग इंडिया का निरीक्षण किया। ये कंपनियां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं। ये कूड़े का सही तरीके से निस्तारण न करके इधर-उधर फेंक रहीं थीं, जिसके चलते हायर कंपनी पर 1.18 लाख रुपये, सेकिसुई डीजेएलएम पर 23,000 व सैमक्वांग इंडिया पर 52,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम एक सप्ताह में जमा कराने को कहा है। इस अवधि में न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को खुद से कूड़े का निस्तारण करना होता है। इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।