मोहम्मदाबाद। बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे के ब्लाक प्रमुख भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन और जेल में बंद अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों पर धोखाधड़ी कर छह शस्त्र लाइसेंस लेने का आरोप है। शस्त्र लाइसेंस हासिल करने के लिए दोनों भाइयों ने मुकदमे दर्ज होने के बाद भी शपथ पत्र में कोई मुकदमा न दर्ज होने की बात लिखकर दी थी। नाम व जन्मतिथि भी शस्त्र लाइसेंस में अलग-अलग दिखाई दी गई।
बसपा ने डॉ. अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम व इंस्पेक्टर हत्याकांड व उनके भाई अनुराग दुबे व्यापारी मोहन अग्रवाल पर हमले के आरोप में जेल में बंद हैं। कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज ने अनुराग और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें धोखधड़ी से दो दोनाली बंदूक, दो रायफल, दो रिवाल्वर के लाइसेंस लेने का आरोप है। तहरीर में आरोप है कि शस्त्र लाइसेंस लेने में अलग-अलग नाम और अलग-अलग जन्मतिथि का उल्लेख किया गया है। शस्त्र लाइसेंस में नाम अनुराग दुबे तो किसी में अनुराग कुमार लिख गया है। इसी तरह किसी में अमित दुबे तो किसी में अमित कुमार नाम दर्शाया गया है।
मुकदमे दर्ज होने की जानकारी भी छुपाई गई। दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले के कई मुकदमे दर्ज थे। किंतु शस्त्र लाइसेंस के लिए लगाए गए शपथ पत्र में जिले के किसी थाने में कोई मुकदमा दर्ज न होने और कोई मुकदमा विचाराधीन न होने की जानकारी दी है। डीएम मानवेंद्र सिंह अनुपम के दोनों भाइयों और मां कुसुमलता के नाम सात शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर चुके हैं। कोतवाल दिलीप कुुमार बिंद ने बताया कि बसपा नेता के दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी कर छह शस्त्र लाइसेंस हासिल करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। डब्बन की याचिका पर चार को सुनवाई
शहर के व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल पर जानलेवा हमला और रंगदारी मांगने के मुकदमे में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के भाई अनुराग द़ुबे उर्फ डब्बन की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई थी। जिसमें सीजेएम ने अगली सुनवाई के लिए चार अक्तूबर की तारीख तय की है।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।