शाहजहांपुर। कटरा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरेली के रहने वाले दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो किलो अफीम बरामद हुई है। यै लोग अफीम बेचने फर्रुखाबाद जा रहे थे।
शुक्रवार रात कटरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सोलंकी को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने रात करीब ढाई बजे खुदागंज रोड से घेराबंदी कर सुनील निवासी ग्राम भरोर थाना नवाबगंज, राशिद निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना कुलड़िया, बरेली को एक-एक किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ कटरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग बरेली से अफीम लेकर आगे सप्लाई करते हैं। वारदात के वक्त वे लोग अफीम लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।