August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

निशानेबाजी मे गोल्ड मेडल जीत बेटी ने बढा़या फ़र्रुखाबाद का मान

निशानेबाजी में गोल्ड जीतकर समृद्धि ने फर्रुखाबाद का मान बढ़ाया। बेटी की इस कामयाबी से जहां घर में खुशी का माहौल है तो वहीं हर कोई उसके इस प्रयास की सराहना कर रहा है। बेटी का कहना है कि वह एक दिन देश के लिए नाम करेगी। निशानेबाजी में वह पूरी दम लगा रही है।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉ.जितेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख डॉ.अनीता रंजन की पुत्री समृद्धि यादव ने लखनऊ में हुई 44यूपी शूटिंग चैंपियन में 50 मीटर जूनियर वूमेन प्रोन एकल शूटिंग प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। समृद्धि के स्वर्ण पदक हासिल की खबर जब यहां पहुंची तो खिलाड़ियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। समृद्धि ने बताया कि लखनऊ में हुई इस प्रतियोगिता में करीब तीन हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे। कड़े मुकाबले में उसने यह मुकाम हासिल किया है। उसने बताया कि नेशनल लेबल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी वह पदक जीत चुकी है। समृद्धि ने कहा कि वह पूरी मेहनत के साथ निशाना साध रही है। उसे पूरा भरोसा है कि एक दिन वह अपने जिले का नाम देश में रोशन करेगी। निशानेबाजी के लिए परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिताओं में शामिल होने से ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उसने अपनी इस कामयाबी के लिए सभी सहयोगियों और माता पिता का आभार जताया।

About Author