NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद: रुपये व जेवर हड़पने मे युवती व मझिया सहित छह लोग फंसे, झांसा देकर खेत का कराया बैनामा

फर्रुखाबाद,थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी गिरीश चंद्र ने गांव के ही मझिया सत्यवीर उर्फ सीटू, अजय, जनपद मैनपुरी थाना बिछवां के ग्राम मरहरी निवासी मदनपाल, गुड्डू, विपिन एवं लक्ष्मी पता अज्ञात के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जिसमें शादी के नाम पर रुपये व जेवर हड़पने का आरोप लगाया गया।

गिरीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके मानसिक रूप से अस्वस्थ भाई 45 वर्षीय रामरहीस को 29 जनवरी की सुबह आरोपित बहला फुसलाकर ले गए और लक्ष्मी से शादी की बात करवा दी। आरोपितों ने शादी में 60 हजार रुपये खर्च होने की बात रामरहीस के सामने रखी। रामहीस ने कहा कि उनके पास रुपये नहीं है। आरोपितों ने कहा कि शादी में सारा रुपया वह खर्च कर देंगे, उन्हें अपना खेत गारंटी के रूप में गिरवी रखना होगा। रामरहीस आरोपितों के साथ तहसील चला गया। वहां आरोपितों ने धोखाधड़ी से रामरहीस के खेत का बैनामा करा लिया। उसके बाद नीबकरोरी मंदिर में जाकर रामरहीस की लक्ष्मी से वरमाला डालवाकर शादी करवा दी। दो फरवरी की सुबह लक्ष्मी घर से चली गई। रामरहीस सोकर उठा तो लक्ष्मी घर पर नहीं थी, शक होने पर रामरहीस ने बक्सा खोलकर देखा तो उसमें कुंडल, अंगूठी, पेंडल आदि सोने के जेवर व दो हजार गायब थे। उन्होंने व रामरहीस ने महिला को गांव में तलाश किया। गांव की ऊषा ने बताया कि सत्यवीर, अजय व मदनपाल के साथ एक महिला को जाते देखा है। दो दिन के बाद उन्हें आरोपित सत्यवीर व इनके साथी मिले, उन्होंने कहा कि सत्यवीर से कहा कि ऐसा क्यों किया। इस पर सत्यवीर ने उन्हें व उनके भाई रामरहीस को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में यह भी कहा गया है कि षड्यंत्र के तहत आरोपितों ने रामरहीस के खेत का अपने नाम बैनामा करवाया है और बक्से से सोने के जेवर व नकदी चोरी करवा ली। थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें