ग्रेटर नोएडा : रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ने विश्व हृदय दिवस के दिन आयोजित मेगा इवेंट “वन नेशन, वन डे, वन मिलियन ब्लड शुगर टेस्टिंग” अभियान में पूरे भारत वर्ष में 10 लाख लोगों के ब्लड शुगर की नि:शुल्क जाँच की गयी थी।
मधुमेह के लिए लोगों को और जागरूक बनाने के लिए RSSDI ने 1 अक्टूबर को अहमदाबाद के गांधी धाम से डाइअबीटीज़ विजय रथ को रवाना किया गया था। यह रथ गुजरात से राजस्थान के अलग अलग शहरों ( उदयपुर, कोटा, अजमेर, कुचामन सिटी, जयपुर, अलवर) , हरियाणा में फ़रीदाबाद होते हुए गुरुवार दोपहर गौतमबुद्ध नगर पहुंची। इस रथ यात्रा के साथ 2 महिला चिकित्सक भी स्वयं कार चलाते हुए अहमदाबाद से दिल्ली पहुँची। रथ का स्वागत ग्रेटर नोएडा में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह , डॉ अनुज माहेश्वरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया
(RSSDI) , डॉ रिशि शुक्ला अध्यक्ष RSSDI उत्तर प्रदेश, डॉ नरसिंह वर्मा सचिव RSSDI उत्तर प्रदेश ने किया।
इसके उपरांत सुहास एल वाई ज़िलाधिकारी गौतमबुध नगर ने नोएडा के सेक्टर 27 में मधुमेह विजय रथ को झंडी दिखाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के समाधि स्थल राज घाट के लिए रवाना किया। RSSDI के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर ज़िलाधिकारी को सम्मानित किया। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस प्रयास को डायबीटीज़ के लिए जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर पूरे भारत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अमित गुप्ता, डॉ आर. के गुप्ता निदेशक जिम्स,डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अमितेश अग्रवाल, डॉ विमल अग्रवाल, अजय उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।