ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई करने वाली प्रीति शर्मा का चयन दिल्ली सीनियर महिला क्रिकेट की संभावित 30 खिलाड़ियों में हुआ है। प्रीति एक साधारण व ग्रामीण परिवार से हैं और वह बीएससी के साथ साथ एनसीसी का सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुकी है। फिलहाल प्रीति दिल्ली में सीनियर महिला क्रिकेट टीम के साथ कैंप कर रही हैं। मूल रूप से बुलंदशहर के सिकंदराबाद ब्लाक के नूरपुर गांव की रहने वाली प्रीति शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है।पढ़ाई और बेटी के सपने की वजह से उनके पिता ग्रेटर नोएडा में रहे और फिर दिल्ली रहे। प्रीति शर्मा का सपना शुरू से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपने देश लिए अपने देश के लिए खेलना है।अब उनका सपना पूरा होता नजर आ रहा है।प्रीति शर्मा का चयन दिल्ली महिला सीनियर क्रिकेट टीम की 30 संभावित खिलाड़ियों में हुआ है। प्रीति ग्रामीण परिवेश से हैं और बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। प्रीति ने पिछले महीने ही एनसीसी वूमेन एंट्री स्कीम एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई थी।इसका सेंटर भोपाल था। वर्तमान वर्तमान में यह दिल्ली में रहकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट सोसायटी एंड स्पोर्ट्स काउंसलिंग से बीपीएड की प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्रीति पिछले कई वर्षों से लगातार क्रिकेट खेल रही हैं और उनका सपना भारतीय क्रिकेट टीम में देश के लिए खेलना है।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।