ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा का दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आते समय ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल माला पहनाकर दिनेश शर्मा का स्वागत किया
इसके बाद दिनेश शर्मा सूरजपुर, देवला, रूपबास दादरी, संतोष नगर आदि जगह पर पर गए जहां पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अपने गांव पाली पहुंचे जहां पर पहले से प्रतीक्षा कर रहे हैं भारी संख्या में उनके स्वागत में खड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया आपको बता दें कि दिनेश शर्मा पूर्व में कांग्रेस कमेटी के गौतम बुद्ध नगर जिला उपाध्यक्ष रहे हैं उनके कार्य को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने उन्हें जिले की जिम्मेदारी दी है।

इस रोड शो के समय पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नगर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी नोएडा नगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर, राम भरोसे शर्मा, राजा राम शास्त्री, विक्रम शर्मा, सत्यपाल भाटी, चन्दर मल, जीनबाल, राजेन्द्र अवाना,देवदत्त शर्मा, हेमचंद्र नागर, अजय पहलवान, पुनीत मावी, रामभरोसे, बॉबी, मोहम्मद अखलाख, प्रकाश भाटी, इंद्र भाटी, अशोक भाटी, आदि अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी हैं उसे मैं पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पार्टी के द्वारा किए गए आदेशों का पालन करूंगा।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।