ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा का दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आते समय ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल माला पहनाकर दिनेश शर्मा का स्वागत किया
इसके बाद दिनेश शर्मा सूरजपुर, देवला, रूपबास दादरी, संतोष नगर आदि जगह पर पर गए जहां पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अपने गांव पाली पहुंचे जहां पर पहले से प्रतीक्षा कर रहे हैं भारी संख्या में उनके स्वागत में खड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया आपको बता दें कि दिनेश शर्मा पूर्व में कांग्रेस कमेटी के गौतम बुद्ध नगर जिला उपाध्यक्ष रहे हैं उनके कार्य को देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने उन्हें जिले की जिम्मेदारी दी है।
इस रोड शो के समय पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नगर पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी नोएडा नगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर, राम भरोसे शर्मा, राजा राम शास्त्री, विक्रम शर्मा, सत्यपाल भाटी, चन्दर मल, जीनबाल, राजेन्द्र अवाना,देवदत्त शर्मा, हेमचंद्र नागर, अजय पहलवान, पुनीत मावी, रामभरोसे, बॉबी, मोहम्मद अखलाख, प्रकाश भाटी, इंद्र भाटी, अशोक भाटी, आदि अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी हैं उसे मैं पूर्ण लगन एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और पार्टी के द्वारा किए गए आदेशों का पालन करूंगा।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।