February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई.के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।

गौतम बुद्ध नगर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला

आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द, क्षेत्र 2 रवि जायसवाल एवं क्षेत्र 4 संजय गौतम द्वारा ग्राम वाजिदपुर व ग्राम सर्फाबाद में दविश दी गयी एवं सेक्टर 1, सेक्टर 16, नया बाँस, अग्गापुर व सेक्टर 44 स्थित देशी विदेशी बियर दुकानों एवं माॅडल शॉप पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज कराया गया एवं दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया तथा बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा

ग्रेटर नोएडा में साईड 4, बिरौडी, कयामपुर, जगत फार्म में शराब की दुकानों की चेकिंग की गई। निर्धारित मूल्य पर शराब बेचने की ग्राहकों से पूछताछ की गई, इसके अलावा ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा कासना टोल प्लाजा पर रोड चेकिंग की गई। इसी प्रकार पी सी दीक्षित, आबकारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र 6 मे स्थित शराब की दुकानों की चेकिंग की गई और लोगों से निर्धारित मूल्य पर शराब के बारे में जानकारी की व त्योहारो के दृष्टिगत यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर रोड चेकिंग की गई तथा आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह क्षेत्र 7 और सहायक पुलिस आयुक्त बिसरख की टीम द्वारा थाना बादलपुर अंतर्गत शराब की दुकानों पर संचित स्टॉक की चेकिंग की गई बारकोड और क्यू0आर0 कोड की चेकिंग की गई, साथ ही ग्राहकों से निर्धारित मूल्य पर बिक्री की पूछताछ की गई। कही से कोई अवैध शराब बरामद नही हुई। शराब निर्धारित मूल्य पर बिक्री होते पाया गया। साथ ही दादरी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल के बील अकबरपुर कट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें