आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में यमुना विकास प्राधिकरण के सी ई ओ डॉ. अरुण वीर सिंह जी से मुलाकात कर किसानों की पुरानी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की
भाकियू अखंड ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अधिकारियों को पिछली मांग से अवगत कराया गया एवं मुंज खेड़ा माजरे में स्थित बल्लू खेड़ा गांव में भा.कि.यु.अखंड के द्वारा इंटर कॉलेज बनाने की काफी समय से मांग थी जिसको आज यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह जीने उनकी मांग को पुरा किया जिसे स्वीकार करते हुए बल्लू खेडा माजरा मुंजखेडा मे 4500 मीटर के प्लॉट पर इंटर कॉलेज बनवाने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज वर्मा मनोज अवाना सुनील भाटी सचिन त्यागी चौःशरद हुणआदि शामिल रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।