आगामी त्योहारों पर सभी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है।
शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाकर जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया।

आर पी गुप्ता एवं रामनरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेन मार्केट दनकौर स्थित राईन किराना स्टोर से सरसों का तेल व काजू का नमूना, श्वेता चक्रवर्ती एवं रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 66 नोएडा स्थित एवरग्रीन स्वीट से कलाकंद का नमूना एवं सेक्टर 35 मोरना से खोए का नमूना, शमशुन नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अग्रवाल स्वीट्स एंड डेयरी से बेसन के लड्डू का नमूना तथा आशुतोष एवं राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फेस 2 नोएडा में दूध के टैंकर से दूध का नमूना एवं मैसर्स श्री बीकानेर स्वीट से रसगुल्ले का नमूना जांच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किए गए। जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी दीपावली पर्व के अवसर पर शुद्ध खाद्य सामग्री आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ सैंपलिंग का कार्य भी बड़े स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।