ग्रेटर नोएडा : आगामी 6 नवंबर , शनिवार को यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग अपने कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ करेंगे। इस सम्बन्ध में चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा की एक बैठक अल्फा – 2 में आयोजित हुई। ट्रस्ट के महासचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के निकट श्री वैष्णो देवी मंदिर नवादा में वार्षिक पूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । शाम 5 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-हवन, पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने के देवता भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम दवात की विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें शहर के कायस्थ समाज के लोग शामिल होंगे। इसके पश्चात भगवान चित्रगुप्त की भव्य आरती की जाएगी। इस दौरान महिला मंडली द्वारा भजन-कीर्तन किया जायेगा। शाम 6:30 बजे प्रसाद वितरण और अंत में विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा।बैठक में निशीथ श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रजनीकांत कुलश्रेष्ठ, अरविन्द अस्थाना, रोहित प्रियदर्शन, नवीन कुलश्रेष्ठ आदि शामिल हुए।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।