दनकौर : सोमवार को किसान एकता संघ की बैठक कैम्प कार्यालय दनकौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व- सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि पूजन करने के लिए आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करेंगे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि किसानों के 64.7% अतिरिक्त मुआवजा, आबादी निस्तारण तथा जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित हुए किसानों व युवाओं के रोजगार समेत आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए उनको ज्ञापन सोपेंगे। इस मौके पर देशराज नागर, गीता भाटी, पप्पू प्रधान, अखिलेश प्रधान, कृष्ण बैंसला, सतीश कनारसी, अरविंद सेक्रेटरी, अमित अवाना, जगदीश शर्मा, अर्चना सिंह, उम्मेद एडवोकेट, बृजेश नवादा, मनीष नागर, मोहनपाल नागर, बले नागर, सुभाष भाटी, ओमबीर समसपुर, कृष्ण पंडित, राममेहर प्रधान, इंदरपाल मास्टर समेत कई लोग मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।