दिनांक 26/11/2021 को चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज बिलासपुर को पैर में गोली मारकर घायल करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु कई थानों की टीमों द्वारा लगातार काम्बिंग की गई। कांबिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त विपिन नागर उर्फ जेपी निवासी इमलिया गांव को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस टीम मौके पर पिस्टल की बरामदगी के लिए गई जहां अभियुक्त द्वारा पिस्टल बरामद कराते समय छुपी पिस्टल को उसकी जगह से निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण अभियुक्त विपिन नागर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 बोर, मैगजीन में 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त पर लूट, गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह कुख्यात बदमाश है, जो लूट, रंगदारी, हत्या, जानलेवा हमला जैसी घटनाएं कारित करता है। अभियुक्त का एक अन्य साथी सिकंदर फरार है, जिसके लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है व शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा। फरार अभियुक्त सिकंदर पर भी लूट सहित गैंगस्टर अन्य मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।