NCR Live News

Latest News updates

शूटरों को पैसे देकर प्रेमी की हत्या कराने निकली महिला को बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा। एक महिला ने प्रेमी की हत्या करने के लिए साजिश रचकर 2 शूटरों को 4 लाख रुपये की सुपारी दे दी, लेकिन वारदात अंजाम देने से पहले ही मंगलवार को बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने महिला को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस शूटरों की तलाश कर रही है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद निवासी प्रमिला चौहान को गिरफ्तार कर पूछताछ में पता चला कि वह प्रेमी की हत्या करने के लिए निकली थी और यमुना एक्सप्रेसवे पर शूटरों का इंतजार कर रही थी। शूटरों के साथ उसे जौनपुर जाना था। प्रमिला के बेटे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए अंकुर घर पर आता था। इस दौरान उसके अंकुर से प्रेम संबंध हो गए। दोनों में 10 वर्षों से संबंध थे। इस बीच अंकुर जौनपुर, वाराणसी चला गया और वहां जाकर शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर महिला आगबबूला हो गई।
नाराज प्रमिला ने अंकुर की हत्या की साजिश रच डाली। उसने हत्या के लिए ग्रेटर नोएडा निवासी दो बदमाशों को चार लाख रुपये की सुपारी दी। मंगलवार को प्रमिला यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर तमंचे के साथ बदमाशों का इंतजार कर रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा कर दिया। शूटरों की पहचान कौशिंद्र व भोला के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रमिला से तमंचा, प्रेमी का फोटो, दो मोबाइल व पहचान पत्र बरामद किया है।

About Author