February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

देश की आजादी व संप्रभुता में प्रेस का योगदान सराहनीय – नंद गोपाल वर्मा ,पत्रकार अकरम चौधरी को जिला उपाध्यक्ष व हरवीर सिंह को जिला सचिव का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन के पदाधिकारीगण।

नोएडा – देश को आजादी दिलाने व संप्रभुता बनाए रखने में प्रेस की मुख्य भूमिका रही है।
उक्त विचार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पत्रकार व सामाजिक चिंतक नंद गोपाल वर्मा ने महासंघ गौतम बुद्ध नगर जिला संगठन के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में आयोजित भारत एवं संप्रभुता नामक गोष्ठी को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री वर्मा ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकारों का लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ स्वतंत्रा की अभिव्यक्ति प्रेस अथवा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा का दायित्व भी बनता है जिस प्रकार से देशभर में पत्रकारों की नृशंस हत्या हुई वह चिंतनीय है। क्योंकि देश में लोकतंत्र को जीवित रखने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है, और यदि यह चौथा स्तंभ कमजोर हुआ अथवा स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर कुठाराघात हुआ तो इससे लोकतंत्र के साथ देश की आजादी भी खतरे पढ़ सकती है। वर्मा ने पत्रकारों से 12 फरवरी को जंतर मंतर पर होने वाले पत्रकारों के महाप्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संसद में प्रस्ताव पास करके सरकार को पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करना चाहिए। इस मौके पर नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की पत्रकारों हितों के रक्षक अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर पर देशभर के पत्रकार एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गौतम बुद्ध नगर जिला कमेटी में पत्रकार अकरम चौधरी को जिला उपाध्यक्ष व हरवीर सिंह को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गौतम बुद्ध नगर का जिला सचिव मनोनीत के जाने की घोषणा करते हुए हरवीर सिंह व अकरम चौधरी को संगठन का परिचय पत्र एवं मनोनयन पत्र सौंपा इस मौके पर मौके पर वीरेंद्र मलिक नंद गोपाल वर्मा कुशल पंडित गौरव मलिक संजय कुमार सुनील सक्सैना दिनेश भाटी व संदीप भाटी आदि पत्रकार शामिल रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें