गौतमबुद्धनगर 31 जनवरी, 2022आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा उप जिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त एवं आबकारी निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीमों द्वारा विगत दिवस जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में कुल 20 देशी शराब, 7 विदेशी मदिरा, 5 बियर की दुकानों व 4 मॉडल शॉप का निरीक्षण एवं देशी, विदेशी व बियर की दुकानो व मॉडल शॉप मे संचित स्टाक का गहनता से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण मे किसी भी दुकान से कोई अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा सलारपुर में दविश देकर 7 ब.ली. अवैध देशी शराब व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा दादरी में दविश देकर 10 ब.ली. अवैध देशी शराब बरामद की गयी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।