ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए बुधवार को प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण अपनी टीम के साथ कई सेक्टरों में घूमे। खामी मिलने पर उस एरिया के कॉन्ट्रैक्टरों को कड़ी फटकार भी लगाई। एक सप्ताह में सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। वे नियमित रूप से सेक्टरों का दौरा करेंगे। प्राधिकरण के डीजीएम केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव व सहायक प्रबंधक वैभव नागर ने कॉन्ट्रैक्टरों व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बुधवार को सेक्टर अल्फा वन, सेक्टर बीटा वन, सेक्टर डेल्टा वन, सेक्टर गामा आदि का निरीक्षण किया। प्राधिकरण की टीम इन सेक्टरों की गलियों में भी घूमीं। इस दौरान डीजीएम ने कॉन्ट्रैक्टरों को एक सप्ताह में हर सेक्टर की सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सफाई कर्मियों को वर्दी व जूते पहनाने और गार्बेज व पत्ते उठाने के लिए लगे वाहनों पर स्वच्छता के बैनर लगाने के लिए भी कहा। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के टीम के अलावा सेक्टरवासी व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।