राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मा0 जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.04.2022 को समय 03ः30 बजे से सुश्री नितिका महाजन, पीठासी अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, सुश्री हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज, जू0डि0 के साथ बैठक का आयोजन विश्राम कक्ष सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में ई-चालानों से संबंधित वादों को अधिक से अधिक से चिन्हित करने तथा पक्षकारों को सम्मन/नोटिस आदि भिजवाने हेतु निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक संख्या में लंबित ई-चालानों के निस्तारण हेतु अभी से तैयारी किये जाने के संबंध में निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर तथा सुश्री नितिका महाजन, पीठासीन अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, सुश्री हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज, जू0डि0 उपस्थित हुयेे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।