राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मा0 जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.04.2022 को समय 03ः30 बजे से सुश्री नितिका महाजन, पीठासी अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, सुश्री हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज, जू0डि0 के साथ बैठक का आयोजन विश्राम कक्ष सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में ई-चालानों से संबंधित वादों को अधिक से अधिक से चिन्हित करने तथा पक्षकारों को सम्मन/नोटिस आदि भिजवाने हेतु निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक संख्या में लंबित ई-चालानों के निस्तारण हेतु अभी से तैयारी किये जाने के संबंध में निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर तथा सुश्री नितिका महाजन, पीठासीन अधिकारी वर्चुअल कोर्ट, सुश्री हर्षिका रस्तोगी, अपर सिविल जज, जू0डि0 उपस्थित हुयेे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।