दनकौर ÷बुधवार दिनांक 20 अप्रैल को किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया नगर पंचायत दनकौर की टीचर कालोनी के समीम बनाए गए कूड़ा घर (डमिंग ग्राउड़) को हटाये जाने केे लिये अधिशासी अधिकारी केे नाम ज्ञापन सौंपा आसपास निवास करने वाले स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आये दिनी लगभग प्रत्येक परिवार बच्चे व बुजुर्ग बिमार पड़ रहे है किसना एकता संघ माग करता है कि इस कूड़ा घर पर अतिरिक्त
कूड़ा डालना तत्काल प्रभाग से रोक दिया जाए एवं शीघ्र से शीघ्र इसको यहा से तत्काल प्रभाव हटाया जाए, अन्यथा 25-4-2022 तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान एकता संघ 25-4 को धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पचायत की होंगी इस मौके पर पप्पे नागर, जयप्रकाश नागर, सुभाष,सोनू योगी, राजेंन्द्र,विपिन कुमार,पवन, बलबीर,धर्मी भाटी,रमन, जगदीश,,दिनेश त्यागी, भूनेश शर्मा,वैष्णव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।