February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दनकौर में टीचर कालोनी के समीप स्थित कुड़ा-घर को हटाए जाने के संबंध में‌ किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन।

दनकौर ÷बुधवार दिनांक 20 अप्रैल को किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया नगर पंचायत दनकौर की टीचर कालोनी के समीम बनाए गए कूड़ा घर (डमिंग ग्राउड़) को हटाये जाने केे लिये अधिशासी अधिकारी केे नाम ज्ञापन सौंपा आसपास निवास करने वाले स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आये दिनी लगभग प्रत्येक परिवार बच्चे व बुजुर्ग बिमार पड़ रहे है किसना एकता संघ माग करता है कि इस कूड़ा घर पर अतिरिक्त


कूड़ा डालना तत्काल प्रभाग से रोक दिया जाए एवं शीघ्र से शीघ्र इसको यहा से तत्काल प्रभाव हटाया जाए, अन्यथा 25-4-2022 तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान एकता संघ‌ 25-4 को धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पचायत की होंगी इस मौके पर पप्पे नागर, जयप्रकाश नागर, सुभाष,सोनू योगी, राजेंन्द्र,विपिन कुमार,पवन, बलबीर,धर्मी भाटी,रमन, जगदीश,,दिनेश त्यागी, भूनेश शर्मा,वैष्णव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें