ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन में अटके दो उद्योगों को जमीन मिल गई है। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण ने दोनों औद्योगिक भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है। मंगलवार को प्राधिकरण ने करीब 8200 वर्ग मीटर के कुछ हिस्से पर अस्थायी रूप से बने अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया। इससे उद्योगों के लगने का रास्ता साफ हो गया है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है।
ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक वन एक्सटेंशन वन में दो औद्योगिक भूखंडों पर करीब 10 वर्षों से अवैध कब्जा हो रखा था, जिससे आवंटी उद्योग नहीं लगा पा रहे थे। यह विवाद हाईकोर्ट में भी चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार सुबह दोनों भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर आवंटियों को पजेशन दे दिया। प्राधिकरण के डीजीएम केआर वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम शरद पाल व वरिष्ठ प्रबंधक राजीव कुमार और टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छह बुल्डोजरों की मदद से करीब तीन घंटे तक कार्रवाई कर 8200 वर्ग मीटर जमीन पर आंशिक अतिक्रमण को हटा दिया है। डीजीएम केआर वर्मा ने मौके पर ही अवैध कब्जाधारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध रूप से जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ इसी तरह से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उद्योगों के लगने की राह में अवैध कब्जे को बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।
More Stories
ग्रेनो के 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगेंगी,रिहायशी सेक्टरों में खराब स्ट्रीट लाइटों व हाईमास्ट लाइटें ठीक करने को चलाया अभियान।
ग्रेनो व ग्रेनो वेस्ट में बन रहे 4 यूजीआर, पानी की किल्लत होगी दूर,सेक्टर ईटा टू में भी बन रहे यूजीआर से आसपास जलापूर्ति होगी बेहतर।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर चाई थ्री में पेड़ों के काटने पर ग्रेनो प्राधिकरण का बड़ा ऐक्शन,कॉन्ट्रैक्टर को किया ब्लैक लिस्ट व जमानत राशि जब्त करने का दिया आदेश।