February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो प्राधिकरण ने 62 करोड़ रुपये कीमत की जमीन से हटाया अतिक्रमण,भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छह जेसीबी से तीन घंटे तक चली कार्रवाई।

ग्रेटर नोएडा। जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में जोरदार कार्रवाई करते हुए 31 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। इसकी कीमत करीब 62 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम सुबह नौ बजे ही तुस्याना गांव पहुंच गई। तुस्याना गांव के खसरा नंबर 1007, 967, 992, 985 व 984 की जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। प्राधिकरण की छह जेसीबी ने अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू किया। लगभग तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 31 हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, उप महाप्रबंधक प्रोजेक्ट केआर वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, प्रबंधक चेतराम, सहायक प्रबंधक राम किशन व इकोटेक थ्री के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद रहे। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 62 करोड़ रुपये आंकी गई है। केआर वर्मा ने मौके पर ही दोबारा जमीन कब्जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल कमिश्रनर सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध रूप से जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Author