August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

रामलीला कमेटी की बैठक में विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम मनाने पर बनी सहमति।

रामलीला कमेटी की बैठक में विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम मनाने पर बनी सहमति।19 जून, ग्रेनो, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जगत फार्म में सम्पंन हुई। कमेटी के अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला का भव्य मंचन कराने पर सहमति बनी।महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि ये आयोजन 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में किया जायेगा।मनोज गर्ग ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था। अब दो वर्ष बाद होने वाले आयोजन के लिये कमेटी के सभी सदस्य उत्साहित है तथा आयोजन को भव्य बनाने के लिये पूरी मेहनत से तैयारी करेंगें।मीटिंग में स0 मंजीत सिंह , बिजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, धर्मपाल भाटी, कमल सिंह आर्य, राजकुमार भाटी, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, कुलदीप शर्मा, जी पी गोस्वामी, श्री चंद हवलदार, श्यामवीर भाटी, व विकास भाटी मौजूद रहे।

About Author