फर्रुखाबाद:चाचा नें भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी 22 वर्षीय गुलअफसां पुत्री मोहम्मद इरफान की उसके ही सगे चाचा नें गोली मारकर घायल कर दिया| बेटी के गोली लगनें की खबर मिलते ही इरफान मौके पर आ गया और घायल पुत्री को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचा| जहाँ उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया| मृतका गुलअफसां के पिता इरफान नें पुलिस को तहरीर दी| घटना को अंजाम देनें के बाद आरोपी चाचा मुस्तीम उर्फ गुड्डू मौके से फरार हो गया| दरअसल परिजनों की मानें तो मृतका गुलअफसां अपनी मर्जी से शादी करनें का पिता पर दबाब डाल रही थी| जिसका उसका चाचा गुड्डू विरोध कर रहा था| इसी बाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था| शनिवार को सुबह गुलअफसां व उसके आरोपी चाचा में कुछ विवाद हो गया| जिस पर गुड्डू नें अपनी भतीजी गुलअफसां को गोली से उड़ा दिया| घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, आमोद कुमार आदि मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की| अपर पुलिस अधीक्षक नें बताया की जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की तलाश की जा रही है|
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।