फर्रुखाबाद:चाचा नें भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी 22 वर्षीय गुलअफसां पुत्री मोहम्मद इरफान की उसके ही सगे चाचा नें गोली मारकर घायल कर दिया| बेटी के गोली लगनें की खबर मिलते ही इरफान मौके पर आ गया और घायल पुत्री को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचा| जहाँ उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया| मृतका गुलअफसां के पिता इरफान नें पुलिस को तहरीर दी| घटना को अंजाम देनें के बाद आरोपी चाचा मुस्तीम उर्फ गुड्डू मौके से फरार हो गया| दरअसल परिजनों की मानें तो मृतका गुलअफसां अपनी मर्जी से शादी करनें का पिता पर दबाब डाल रही थी| जिसका उसका चाचा गुड्डू विरोध कर रहा था| इसी बाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था| शनिवार को सुबह गुलअफसां व उसके आरोपी चाचा में कुछ विवाद हो गया| जिस पर गुड्डू नें अपनी भतीजी गुलअफसां को गोली से उड़ा दिया| घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, आमोद कुमार आदि मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की| अपर पुलिस अधीक्षक नें बताया की जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की तलाश की जा रही है|



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।