आजादी का अमृत महोत्सव व वाहिनी के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर द्वारा वाहिनीं क्वाटर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
गौतमबुद्धनगर दिनांक 15.08.22 को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम व वाहिनी के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर द्वारा वाहिनीं क्वाटर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी।
द्वारा अधिकारियों/जवानों को देश के प्रति एकता व अखण्डता बनाये रखने एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गयी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया। सायकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़े खाने का आयोजन किया गया।जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।