गौतमबुद्धनगर 49 वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक स्वप्निल ममगाई के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय सूरजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
गौतमबुद्धनगर दिनांक 28-08-2022 को स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49 वी वाहिनी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय सूरजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सेनानायक स्वप्निल ममगाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया और सभी चिकित्सकों का स्वागत किया। जिसमें जेपी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आयें चिकित्सक डॉ अनिल प्रसाद भट्ट (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) व डॉ के0 आर0 वासुदेवन (लिवर रोग विशेषज्ञ) की टीम द्वारा शिविर में आए अधिकारियो/कर्मचारियों को होने वाली बीमारी (ह्रदय रोग, हड्डी रोग, गुर्दा रोग) एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई तथा उनके साथ आए हुए समस्त चिकित्सकों की टीम द्वारा पीएसी के 185 अधिकारियो/कर्मचारियों की ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएमटी इत्यादि जांच कर , विभिन्न रोगों से बचने हेतु उचित जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया। बाद समाप्त शिविर जे0पी0 हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आई चिकित्सक टीम को सेनानायक स्वप्निल ममगाई द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।