ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना दनकौर पुलिस द्वारा दिनांक 29.08.2022 को मु0अ0सं0 303/22, 305/22, 306/22 धारा 379 भा0द0वि0 के अभियुक्त 1. गौरव पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2.विष्णु पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 3. अजीम कुरैशी पुत्र बबुआ कुरैशी निवासी म0नं0 ई-585 गली नं0 16 खड्डा कालोनी थाना शाहीन बाग नई दिल्ली हाल निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर को चोरी किये गये 12 ट्यूबवेल के पानी के पंखों सहित गिरफ्तार किया गया है व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.गौरव पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
2.विष्णु पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3.अजीम कुरैशी पुत्र बबुआ कुरैशी निवासी म0नं0 ई-585 गली नं0 16 खड्डा कालोनी थाना शाहीन बाग नई दिल्ली हाल निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
4.एक बालअपचारी।
More Stories
गौतम बुद्ध नगर बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न,जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
सांसद डॉ महेश शर्मा एवं विधायक तेजपाल नागर द्वारा आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।