February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दनकौर पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, चोरी के माल के साथ 3 चोरों को किया गिरफ्तार ,कब्जे से चोरी किये गये 12 ट्यूबवैल के पानी के पंखे बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर थाना दनकौर पुलिस द्वारा दिनांक 29.08.2022 को मु0अ0सं0 303/22, 305/22, 306/22 धारा 379 भा0द0वि0 के अभियुक्त 1. गौरव पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 2.विष्णु पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर 3. अजीम कुरैशी पुत्र बबुआ कुरैशी निवासी म0नं0 ई-585 गली नं0 16 खड्डा कालोनी थाना शाहीन बाग नई दिल्ली हाल निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर को चोरी किये गये 12 ट्यूबवेल के पानी के पंखों सहित गिरफ्तार किया गया है व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.गौरव पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
2.विष्णु पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3.अजीम कुरैशी पुत्र बबुआ कुरैशी निवासी म0नं0 ई-585 गली नं0 16 खड्डा कालोनी थाना शाहीन बाग नई दिल्ली हाल निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
4.एक बालअपचारी।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें