February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सर्वशिक्षा अभियान के तहत ईएमसीटी की ज्ञान शाला में पढ़ायी के साथ साथ व्यायाम और खेल कूद को भी दी जा रही है प्राथमिकता ।

 

सर्वशिक्षा अभियान के तहत ईएमसीटी की ज्ञान शाला में पढ़ायी के साथ साथ व्यायाम और खेल कूद को भी दी जा रही है प्राथमिकता ।ईएमसीटी(एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) ज्ञान शाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे है बच्चों को पढ़ायी के साथ साथ खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों पर भी ज़ोर दिया जा रहा है।ईएमसीटी ज्ञान शाला की अध्यापिका सरिता सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों में काफ़ी सुधार है और यह बच्चे हर दिन कुछ नया सीखते है। हम बच्चों को ध्यान एकाग्रता की कई गतिविधियाँ भी करवाते है ताकि बच्चों का पढ़ायी में मन लगे, साथ ही साथ बच्चों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी भी करवायी जा रही है।ईएमसीटी ज्ञानशाला की अध्यापिका सरिता वर्मा ने बताया की ज्ञानशाला के तीन से पाँच साल के छोटे बच्चे भी काफ़ी उत्साहित रहते है बच्चों के मौखिक और लिखित शैलियों पर ध्यान दिया जाता है। आज बच्चों की पढ़ायी , योग, स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के साथ साथ बच्चों के स्कूल की पाठ्य सामग्री कॉपी पेन्सल इत्यादि की नियमित व्यवस्था भी की गयी।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें