February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

नोएडा आज दिनांक 1 सितम्बर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा को ज्ञापन सौंपा संगठन के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन भाटी पतलाखेड़ा ने बताया संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश व किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के आहान पर सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद्र को राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में विभिन्न मांगी रखी संपूर्ण

प्रदेश इस समय गंभीर सूखा के प्रभाव में है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की संपूर्ण प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करे किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार देने का आदेश पारित करें, किसानों का बिजली बिल एव किसानों के कृषि एव कृषि संबंधित‌ ऋण को माफ किया जाए विधुत संशोधन बिजली बिल 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा में निरस्त करने का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को तत्काल भेजा जाए किसानों की निजी नलकूप पर लगाए जा रहे मिटरो को तुरंत हटाया जाए, आवारा पशुओं की समस्याओं से प्रदेश के किसानों को निजात दिलाने की कारवाई की जाए ‌एव आवारा पशुओं के कारण हुई फसल की नुकसान की भरपाई हेतु किसानों को मुआवजा दिया जाए इस मौके पर शौकतअली चेची, अरविंद सेक्रेटरी, पप्पे नागर, संजीव चेची,पवन पतलाखेड़ा, जयवीर ठेकेदार, बले नागर, किरणपाल नागर, सहदेव चोटीवाला, संजीव चेची, ओपिंदर भाटी, सौरभ भाटी, पुष्पेंद्र यादव, कार्तिक शर्मा, शिवा शर्मा, कृष्ण भाटी, ओम खटाना, शैली, रिचा शर्मा,रविंद्र भडाणा, मनजीत सिंह, सिद्धार्थ त्यागी, राजू बैंसला, राहुल शर्मा, फिरे सिंह, सहित आदि लोग मौजूद।

About Author