February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने 2 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा देशी 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर, मोबाइल फोन व 1 मोटर साइकिल के बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 09.08.2022 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा आरओ कैन्ट चौराहे के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व अवैध अस्लाह के साथ अभियुक्त 1. सूरज पुत्र दिनेश सैनी नि0 ग्राम व थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद हाल पता ममता बैरागी का मकान ग्राम इलाहाबास थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष 2. लोकेश पुत्र महेशचन्द्र नि0 ग्राम एदलपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस हाल पता भूरा भाटी का मकान ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे है जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगो की मोबाइल, चैन आदि छीनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है तथा लूटे हुए माल को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1.सूरज पुत्र दिनेश सैनी नि0 ग्राम व थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद हाल पता ममता बैरागी का मकान ग्राम इलाहाबास थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष2.लोकेश पुत्र महेशचन्द्र नि0 ग्राम एदलपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस हाल पता भूरा भाटीका मकान ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र 19 वर्ष

About Author