नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 09.08.2022 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा आरओ कैन्ट चौराहे के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व अवैध अस्लाह के साथ अभियुक्त 1. सूरज पुत्र दिनेश सैनी नि0 ग्राम व थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद हाल पता ममता बैरागी का मकान ग्राम इलाहाबास थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष 2. लोकेश पुत्र महेशचन्द्र नि0 ग्राम एदलपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस हाल पता भूरा भाटी का मकान ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे है जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगो की मोबाइल, चैन आदि छीनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है तथा लूटे हुए माल को बेचकर अवैध धन अर्जित करते है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1.सूरज पुत्र दिनेश सैनी नि0 ग्राम व थाना कम्पिल जिला फर्रूखाबाद हाल पता ममता बैरागी का मकान ग्राम इलाहाबास थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष2.लोकेश पुत्र महेशचन्द्र नि0 ग्राम एदलपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस हाल पता भूरा भाटीका मकान ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा उम्र 19 वर्ष
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।