ग्रेटर नोएडा शहर के गांव चुहड़पुर में लंम्पी बीमारी के लिए बनाया गया गोवंश इमरजेंसी अस्पताल।
ग्रेटर नोएडा शहर के बीटा 1 सी 15 में रहने वाले सुरेंद्र बंसल के द्वारा लंम्पी बीमारियों से जूझ रही गोवंश के लिए गुड, नमक एवं दवाइयों का सहयोग जोकि लगभग 51000 रूपये की है। का सहयोग किया हरेंद्र भाटी ने कहा कि किसी गोवंश प्रेमी को सहयोग करना हो तो चुहड़पुर गोवंश इमरजेंसी अस्पताल पर संपर्क कर सकते हैं।इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर सुरेंद्र भाटी सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।