ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को वर्क सर्किल चार की टीम ने लखनावली ( खसरा नंबर-381, 382 व 383) में 7850 वर्ग मीटर जमीन पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि वर्क सर्किल चार के प्रभारी एके सक्सेना के नेतृत्व में प्राधिकरण की पुलिस व अन्य स्टाफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। यहां अवैध तरीके से झुग्गियां व कुछ कमरे बने हुए थे। इन झुग्गियों व कमरों को हटा दिया गया। साथ ही वहां कई वाहन खड़े थे, उनको भी हटा दिया गया। इस जमीन पर 15 किसानों के छह फीसदी आबादी के भूखंड नियोजित हैं। इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।