गौतम बुद्ध नगर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में धारा 138 एन0आई0 एक्ट वादों की निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.09.2022 को जनपद न्यायालय, गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 130 वादों का निस्तारण किया गया।सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर जयहिंद कुमार सिंह द्वारा न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार बताया गया कि श्रीमती सर्वोत्तमा एन0 शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम द्वारा 10 वाद, अवधेश कुमार, सिविल जज सी0डि0/एफटीसी द्वारा 02 वाद, श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जू0डि0-द्वितीय द्वारा 01 वाद, श्री प्रदीप कुमार कंसल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-01 द्वारा 34 वाद, नलिन कांत त्यागी, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-02 द्वारा 27 वाद, विजय कुमार अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-03 द्वारा 56 वाद निस्तारित किये गये।उपरोक्तानुसार विशेष लोक अदालत में कुल 130 वादों का निस्तारण किया गया।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।