गौतम बुद्ध नगर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में धारा 138 एन0आई0 एक्ट वादों की निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.09.2022 को जनपद न्यायालय, गौतमबुद्धनगर में किया गया। जिसमें विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 130 वादों का निस्तारण किया गया।सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर जयहिंद कुमार सिंह द्वारा न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार बताया गया कि श्रीमती सर्वोत्तमा एन0 शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम द्वारा 10 वाद, अवधेश कुमार, सिविल जज सी0डि0/एफटीसी द्वारा 02 वाद, श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव, अपर सिविल जज जू0डि0-द्वितीय द्वारा 01 वाद, श्री प्रदीप कुमार कंसल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-01 द्वारा 34 वाद, नलिन कांत त्यागी, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-02 द्वारा 27 वाद, विजय कुमार अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय कक्ष सं0-03 द्वारा 56 वाद निस्तारित किये गये।उपरोक्तानुसार विशेष लोक अदालत में कुल 130 वादों का निस्तारण किया गया।
More Stories
टोल वसूली के विरोध में किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सिरसा रामपुर टोल प्लाजा पर ज्ञापन सौंपा।
जनता दर्शन में एक महिला की गुहार पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ,कब्जामुक्त कराएं जमीन,दबंगों को दिखाएं सबक : मुख्यमंत्री।
योगी सरकार की पहल, प्रदेश के सभी मण्डलों में स्थापित होगी फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब,यूपी के 12 मण्डलों के मुख्यालयों पर बनाई जा रहीं हैं नई टेस्टिंग लैब।