NCR Live News

Latest News updates

जेवर पुलिस ने बावरिया गैंग के 2 लूटेरों को लूट की योजना बनाते मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा व 1 पौना 315 बोर ,3 कारतूस बरामद।

गौतम बुद्ध नगर दिनांक 28/9/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा किशोरपुर पुलिया से ग्राम मुकीमपुर को जाने वाली नहर पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश कही लूट करने की योजना बना रहे थे।

जिनके पास नाजायज अस्लाह भी थे। उक्त सूचना पर जेवर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस के ऊपर फायर किये जिसमें आत्मरक्षा पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये गये जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से 01 तमंचा व 01 पौना 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । उपचार हेतु कैलाश अस्पताल टप्पल रोड जेवर में भर्ती कराया गया है । 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।अपराध करने का तरीका-अभियुक्तगण बावरिया है जो रात के समय संगठित होकर शस्त्रो से लैस होकर ग्राम एवं शहर में बाहर की तरफ बने मकानो में एक साथ घुसकर लूट जैसी गम्भीर घटना को अंजाम देते है तथा विरोध करने पर किसी की भी हत्या कर देते है ।

About Author