ग्रेटर नोएडा। हैबतपुर में छह फीसदी आबादी भूखंड पर अतिक्रमण को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने करीब 31 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई, जिसकी कीमत करीब 63 करोड़ रुपये होने का आकलन है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि वर्क सर्किल एक के प्रभारी चेतराम सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रभात शंकर व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार, प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस की टीम ने मिलकर हैबतपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और किसानों के लिए आवंटित छह फीसदी आवासीय भूखंड की जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि हैबतपुर के खसरा नंबर 144, 148, 149, 150, 132 और 122 की जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। करीब 31 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई, जिसकी कीमत करीब 63 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
सलिल यादव ने बताया कि यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त जमीन है। इस पर छह फीसदी आबादी भूखंड नियोजित है। इस कारवाई में छह जेसीबी व छह डंफर का इस्तेमाल किया गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली। वहीं, वर्क सर्किल एक के प्रभारी चेतराम सिंह ने अतिक्रमण हटाने के लिए कोतवाली से पुलिस की तत्काल व्यवस्था कराने पर एसीपी बिसरख का आभार जताया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी सीईओ दीप चंद्र ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।